हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैंटर चालक ने अगवानपुर रेलवे फाटक का गेट तोड़ा, घंटों बाधित रहा आवागमन - अगवानपुर रेलवे फाटक गेट टूटा

अगवानपुर रेलवे फाटक को गेटमैन बंद कर रहा था. इस दौरान बंद होते फाटक गेट के बीच से कैंटर चालक ने निकलने की कोशिश की. जिस वजह से कैंटर की फाटक से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि गेट की पाइप टूटकर नीचे गिर गई.

cantor driver broke the gate of agwanpur railway gate in sonipat
कैंटर चालक ने अगवानपुर रेलवे फाटक का गेट तोड़ा, घंटों बाधित रहा आवागमन

By

Published : Oct 16, 2020, 12:28 PM IST

सोनीपत:अगवानपुर रेलवे फाटक का गेट बंद करते वक्त कैंटर चालक ने निकलने की कोशिश की, जिस वजह से फाटक का गेट टूट गया. कई घंटों तक फाटक का गेंट बंद रहा. जिस वजह से दूसरे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

फाटक का गेट टूटने की सूचना गेटमैन ने तुरंत आरपीएफ को दी. इस दौरान मौका देखकर कैंटर चालक मौके से फरार हो गया. जिसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार अगवानपुर रेलवे फाटक को गेटमैन बंद कर रहा था. इस दौरान बंद होते फाटक गेट के बीच से कैंटर चालक ने निकलने की कोशिश की. जिस वजह से कैंटर की टक्कर फाटक से हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि गेट की पाइप टूटकर नीचे गिर गई. जिस कारण फाटक को करीब दो घंटे तक बंद रखना पड़ा.

ये भी पढ़िए:योगेश्वर दत्त होंगे बरोदा उपचुनाव में BJP-JJP गठबंधन उम्मीदवार, आज दाखिल करेंगे नामांकन

इस दौरान गेटमैन ने आपातकालीन पाइप निकालकर वाहनों के आवागमन को बंद किया. आरपीएफ थाना प्रभारी पीएन गोस्वामी ने बताया कि आरपीएफ ने सूचना के बाद कैंटर चालक का पता लगाने का प्रयास शुरू कर दिया है. जल्द ही मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details