हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में कैंटर चालक की रॉड से हमला कर की गई हत्या - canter driver murder sonipat

रविवार को खरखौदा निवासी एक कैंटर चालक का शव गोपालपुर मार्ग से मिला. कैंटर चालक की रॉड मारकर हत्या की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Canter driver killed in sonipat
Canter driver killed in sonipat

By

Published : Mar 1, 2020, 1:31 PM IST

सोनीपत: खरखौदा निवासी एक कैंटर चालक की सिर और चेहरे पर रॉड मारकर हत्या कर दी गई. उसका शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ मिला. पुलिस ने शव की शिनाख्त गोपालपुर निवासी 42 वर्षीय कैंटर चालक धर्मराज के रूप में की है.

गोपालपुर निवासी धर्मराज कैंटर चलाता था और घर से गांव भालोठ जाने की बात कहकर निकला था. दोपहर सोहटी गोपालपुर मार्ग से गुजर रहे एक राहगीर ने सड़क किनारे पर एक शव पड़ा देखा, जिसके सिर और चेहरे को बुरी तहर से कुचला गया था.

कैंटर चालक के सिर और चेहरे पर रॉड से हमला कर की हत्या, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं-गोहाना में आपसी कलह में पति ने की पत्नी की हत्या, थाने पहुंचकर गुनाह कबूल किया

राहगीर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी जसबीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त करवाई तो उसकी पहचान धर्मराज के रूप में हुई.

जांच में सामने आया कि धर्मराज का कैंटर खरखौदा के बाईपास पर खड़ा हुआ है. वहीं शव के कुछ दूरी पर ही पुलिस ने खून से सनी एक लोहे की रॉड भी बरामद की. एफएसएल की टीम ने भी मौके से नमूने एकत्रित किए. वहीं मृतक के भतीजे धर्मेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details