हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: सोनीपत लोकसभा सीट के चुनाव मैदान में  29 उम्मीदवार - सोनीपत

लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए  शुक्रवार को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था. नामांकन वापसी की इस अंतिम तिथि को शाम तीन बजे तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापिस नहीं लिया. ऐसे में चुनाव मैदान में बचे सभी 29 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए.

डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 26, 2019, 11:42 PM IST

सोनीपतः लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए शुक्रवार को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था. नामांकन वापसी की इस अंतिम तिथि को शाम तीन बजे तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापिस नहीं लिया. ऐसे में चुनाव मैदान में बचे सभी 29 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए.

इन प्रत्याशियों को बांटे गए चुनाव चिन्हः

  • कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मिला हाथ का निशान
  • भारतीय जनता पार्टी के रमेश चंद्र को मिला कमल का निशान
  • इंडियन नेशनल लोकदल के सुरेंद्र कुमार को चश्मा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया
  • महिला एवं युवा शक्ति पार्टी की कुसुम को बोतल का निशान
  • जननायक जनता पार्टी के दिग्विजय सिंह चौटाला को चप्पल का निशान
  • आदर्श भारत निर्माण दल के धर्मवीर को गन्ना किसान का निशान
  • बहुजन महा पार्टी के संत धर्मवीर सिंह चोटीवाला को सीटी का निशान
  • सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के बलबीर को कप और प्लेट का निशान
  • आपकी अपनी पार्टी (पीपल्स) के मनीष को बैटरी टार्च का निशान
  • राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी के महावीर को ट्रैक्टर चलाता किसान का निशान
  • आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के मोहन को शेर का निशान
  • लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी की राजबाला सैनी को आटो रिक्शा का निशान
  • प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) राजेश शर्मा को चाबी का निशान
  • सामाजिक न्याय पार्टी के रामदिया को कांच का गिलास का निशान
  • राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी के सुखमेंद्र सिंह को बिजली का खंभा का निशान
  • प्रभात भारत पार्टी के सुधीर कुमार को लूडो चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया.

वहीं अन्य प्रत्याशियों में निर्दलीय अनिल कुमार को एयरकंडीशनर, निर्दलीय अश्वनी को गैस सिलेंडर, निर्दलीय कर्ण सिंह को कढ़ाही, निर्दलीय जगबीर सिंह को बल्ला, निर्दलीय जयप्रकाश को गुब्बारा, निर्दलीय प्रदीप चहल को ब्लैकबोर्ड, निर्दलीय बिजेंद्र को हैलीकॉप्टर, निर्दलीय रमेश को फूलगोभी, निर्दलीय रविंद्र कुमार को स्कूल बैग, निर्दलीय शियानंद को बेबी वॉकर, निर्दलीय सतिंद्र राठी को बल्लेबाज और निर्दलीय सतीश राज को सिलाई मशीन का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details