चंडीगढ़: हरियाणा के शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि 31 जुलाई तक जमीन के टैक्स जमा करने वाले नागरिकों को 10 फीसदी की छूट दी जाएगी. कमल गुप्ता ने इसके लिए अधिकारियों को भी आदेश दिए हैं कि जनता को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस छूट का लाभ ले सकें. उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान से शहरी निकायों में शुल्क स्टोरेज भी ज्यादा होगा. आपको बता दें कि सोमवार को शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने सोनीपत में नगर दर्शन पोर्टल, स्वामित्व योजना समेत अन्य बहुत सी योजनाओं को लेकर शहरी निकाय के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली.
कमल गुप्ता ने कहा कि सभी अधिकारी जनहित में ईमानदारी की भावना से लोगों के लिए काम करें. उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश करें. मुख्यंत्री मनोहर लाल ने आमजन के जीवन स्तर में सुधार करने के लिए अनेक योजनाएं शुरू की है. जिससे लोगों को फायदा पहुंचाया जा रहा है. लोगों के लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं. जिसका उन्हें सीधा लाभ मिल रहा है.
सोनीपत में कमल गुप्ता ने कहा कि ये साफ किया जाए कि आरटीएस की जो समय अवधि हो उससे ज्यादा समय तक आवेदन पेंडिंग न रहे. उन्होंने कहा कि आरटीएस के लिए अधिकारी के पास 15 दिन का समय रहता है. अगर वो अधिकारी 15 दिन में आवेदन का समाधान नहीं करता है, तो 16वें दिन आवेदन लंबित लिस्ट में नजर आ जाएगा. इसलिए पहले ही ये क्लीयर कर ले और आवेदनों का निपटारा 15 दिन के भीतर ही कर दें. ऐसा नहीं करने पर अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.