हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बुटाना हत्याकांड मामला: आरोपी लड़कियों ने पुलिसकर्मियों पर लगाए थे गैंगरेप के आरोप, पूछताछ शुरू - गोहाना बुटाना पुलिस मर्डर

बुटाना में पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. जिन लड़कियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनमें से एक की मां ने कस्टडी के दौरान 12 पुलिसकर्मियों पर लड़कियों से रेप का आरोप लगाया है.

butana police murder case accused girl put rape allegations against 12 police worker
पुलिस पर लगे गैंग रेप के आरोप में महिला पुलिस ने आरोपी लड़कियों से की पूछताछ

By

Published : Sep 16, 2020, 7:03 PM IST

सोनीपत:बुटाना पुलिसकर्मी हत्याकांड में शामिल लड़कियों में से एक की मां ने 12 पुलिसकर्मियों पर कस्टडी के दौरान आरोपी लड़की से गैंगरेप करने का आरोप लगाया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला थाना पुलिस सोनीपत ने 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस दोनों लड़कियों को कोर्ट के आदेश पर घटना स्थल पर लाई, साथ ही उनका गोहाना के नागरिक अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराया.

इस बारे में जानकारी देते हुए महिला थाना प्रभारी प्रमिला ने बताया कि बुटाना चौकी में हुए हत्याकांड मामले में आरोपी दोनों लड़कियां करनाल जेल में बंद हैं. उनका कहना है कि इनमें से एक लड़की की मां ने पुलिस कर्मियों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. लड़की की मां की शिकायत पर कोर्ट के आदेश के बाद लड़कियों को जेल से लाया गया है और उनसे पूछताछ की जाएगी. साथ ही उनको घटना स्थल पर ले जाया गया. जहां पर उन्होंने आरोप लगाया है कि इनके साथ गैंगरेप हुआ है.

पुलिसकर्मियों पर लगे गैंगरेप के आरोप में महिला पुलिस ने लड़कियों से की पूछताछ

क्या हुआ था पुलिसकर्मियों की हत्या वाली रात?

आरोपी अमित का एक युवती से संबंध चल रहा था. उस रात भी अमित ने युवती को मिलने के लिए हरियाली चौक पर बुलाया था. उस दौरान अमित के साथ संदीप, विकास और नीरज भी मौजूद थे. वहीं अमित का फोन आने के बाद युवती भी अपनी एक और सहेली के साथ हरियाली चौक आ गई थी. जहां सभी ने मिलकर शराब पी.

देर रात एसपीओ कप्तान सिंह और सिपाही रविंद्र सिंह दोनों ही बुटाना चौकी से गश्त पर निकले. हरियाली चौक पहुंचने पर दोनों ने आरोपियों को शराब पीते और आपत्तिजनक हालत में देखा. जिसके बाद पुसिसकर्मियों ने सभी को थाने चलने के लिए कहा. इस दौरान अमित ने दोनों पुलिसकर्मियों को पैसे देकर मामला शांत करने की कोशिश भी की, लेकिन जब दोनों पुलिसकर्मी नहीं माने तो अमित ने उन पर चाकुओं से हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें:-केंद्र सरकार के कृषि अध्यादेश के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल

दोनों पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या करने के बाद आरोपियों ने दोनों युवतियों को उनके गांव में छोड़ा और पानीपत के रास्ते होते हुए जींद पहुंचे. जहां जींद में पुलिस ने देर रात दबिश दी और इस दौरान एनकाउंटर के दौरान मुख्य आरोपी अमित ढेर हो गया था. इसी मामले में इन दोनों लड़कियों को भी गिरफ्तार किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details