सोनीपत/गोहाना:हरियाणा में बीते रोज से परचेज सेंटर्स पर गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है, लेकिन कुछ किसान और आढ़ती परचेज सेंटर्स पर हो रही सरकारी खरीद का विरोध कर रहे हैं. गोहाना में भी व्यापारी गेहूं की फसल नहीं खरीदने का फैसला लेते हुए सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं.
धरने पर बैठे व्यापारियों के समर्थन में अब भारतीय किसान यूनियन भी अब आ गई है. भारतीय किसान यूनियन ने व्यापारियों का समर्थम करते हुए सरकार पर व्यापारी और किसान का भाईचारा तोड़ने का आरोप लगाया. साथ ही व्यापारियों के साथ खड़े होने की भी बात कही.
धरने पर बैठे व्यापारियों को मिला भारतीय किसान यूनियन का समर्थन गोहाना अनाज मंडी में सरकार के खिलाफ धरना दे रहे व्यापारियों का समर्थन करने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने कहा की हरियाणा सरकार अनाज मंडी में व्यापारी और किसान का भाईचारा तोड़ना चाहती है. गेहूं की फसल खरीदने के लिए जो नियम बनाए हैं वो बिल्कुल गलत हैं और भारतीय किसान यूनियन इसका विरोध करती है.
ये भी पढ़िए: ऑटोमोबाइल सेक्टर पर भारी लॉकडाउन, 50 फीसदी से ज्यादा का नुकसान
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि किसान यूनियन व्यापारियों के साथ है और व्यापारी जो भी फैसला लेंगे यूनियन उसका समर्थन भी करेगी. बता दें कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से फसलों की सरकारी खरीद के लिए परचेज सेंटर बनाए गए हैं. जहां निगरानी के बीच और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किसानों की फसल खरीदी जा रही है, लेकिन कुछ आढ़ती सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं.