हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना लूट मामला: 5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, नाराज व्यापारी ASP से मिले - गोहाना 20 लाख लूट

गोहाना में 5 दिन पहले हुई लूट मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं. इसी पर नाराजगी जताने और बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर व्यापारियों ने एएसपी निकिता खट्टर से मुलाकात की.

businessman meat asp nikita khattar
गोहाना लूट मामले में 5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

By

Published : Mar 2, 2021, 5:17 PM IST

सोनीपत:गोहाना में 5 दिन पहले सोहन ज्वेलर्स की दुकान पर हथियारों के बल पर 4 बदमाशों ने 20 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था. वारदात को 5 दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन अब भी पुलिस के हाथ इस मामले में खाली हैं. जिससे नाराज होकर गोहाना व्यापार मंडल के प्रधान और स्वर्णकार समिति के सदस्यों ने गोहाना एएसपी निकिता खट्टर से मुलाकात की.

इस दौरान व्यापारियों की ओर से बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी और गोहाना में बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने की मांग की गई. एएसपी निकिता खट्टर ने बताया कि गोहाना में सोने और चांदी की लूट हुई थी. उसी मामले में व्यापारियों ने उसने मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि लूट की वारदात को अंजाम देने वालों की पहचान हो चुकी है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गोहाना लूट मामले में 5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

ये भी पढ़िए:सोनीपत में बंदूक के बल पर ज्वेलर से दिनदहाड़े 20 लाख की लूट, सीसीटीवी में कैद वारदात

वहीं स्वर्णकार प्रधान हुकुमचंद ने कहा कि 5 दिन पहले सोनू ज्वेलर्स के साथ लूट हुई थी. उसी मामले में गोहाना एसपी से मिले हैं. पुलिस ने हमें 2 दिन का समय दिया है. अगर दो दिन के अंदर गिरफ्तारी नहीं होती है तो व्यापारी प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details