सोनीपत:गोहाना में 5 दिन पहले सोहन ज्वेलर्स की दुकान पर हथियारों के बल पर 4 बदमाशों ने 20 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था. वारदात को 5 दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन अब भी पुलिस के हाथ इस मामले में खाली हैं. जिससे नाराज होकर गोहाना व्यापार मंडल के प्रधान और स्वर्णकार समिति के सदस्यों ने गोहाना एएसपी निकिता खट्टर से मुलाकात की.
इस दौरान व्यापारियों की ओर से बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी और गोहाना में बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने की मांग की गई. एएसपी निकिता खट्टर ने बताया कि गोहाना में सोने और चांदी की लूट हुई थी. उसी मामले में व्यापारियों ने उसने मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि लूट की वारदात को अंजाम देने वालों की पहचान हो चुकी है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.