सोनीपत: कोरोना महामारी के कारण करीब 8 महीने से खड़ी किलोमीटर स्कीम बस और अन्य रोडवेज बसें सभी रूटों पर चला दी गई हैं. लंबी रूट की सभी बसों को कोरोना वायरस के चलते खड़ा कर दिया गया था, लेकिन अब दोबारा से चंडीगढ़ जयपुर और अजमेर के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है. जिससे गोहाना बस स्टैंड का राजस्व बढ़ गया है. पहले की तरह अब प्रतिदिन चार लाख से 5 लाख प्रतिदिन इनकम हरियाणा रोडवेज को मिल रही है.
गोहाना बस स्टैंड इंचार्ज अशोक खोखर ने बताया कि अब स्थिति पहले से ज्यादा ठीक है. अब बसें प्रतिदिन 14 से 15 हजार किलोमीटर चक्कर लगा रही हैं. सभी बसों की रूटों पर लगा दिया गया है. अब दोबारा से बस स्टैंड के अंदर सवारियां पहुंच रही हैं. हमारे यहां पर चंडीगढ़, अजमेर और जयपुर से दोबारा बस सेवा शुरू कर दी गई है.