हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों के चक्का जाम के चलते गोहाना बस डिपो से नहीं हो सका बसों का परिचालन - सोनीपत किसान चक्का जाम न्यूज

किसानों के चक्का जाम के चलते गोहाना सब बस डिपो से बसों का परिचालन ठप्प रहा. जिससे बस डिपो को 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.

buses could not be operated from gohana bus depot due to chakka jam
किसानों के चक्का जाम के चलते गोहाना बस डिपो से नहीं हो सका बसों का परिचालन

By

Published : Feb 6, 2021, 4:37 PM IST

सोनीपत:किसान आंदोलन को लेकर किसान संगठनों ने आज भारत में चक्का जाम का आह्वान किया था. जिसके कारण हरियाणा में भी किसान जगह-जगह धरने पर बैठे हैं. जिसके चलते सड़कों पर जाम की स्थिती है. जिसको लेकर हरियाणा रोडवेज की सभी बसें 3 घंटे के लिए बंद करनी पड़ी. गोहाना सब डिपो से सभी रूटों पर 3 घंटे बस नहीं चलने के कारण करीब 60 हजार रुपये का नुकसान हरियाणा रोडवेज को हुआ है.

गोहाना सब डिपो बस स्टैंड इंचार्ज अशोक कुमार का कहना है कि गोहाना से पानीपत, सोनीपत, रोहतक, जींद, सफीदों और अन्य छोटे रूटों पर बस नहीं जा सकी. क्योंकि इन सभी रूटों पर किसान संगठन 3 घंटे तक जाम लगाए हुए हैं. बसों का परिचालन बंद होने के चलते गोहाना सब बस डिपो को 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.

किसानों के चक्का जाम के चलते गोहाना बस डिपो से नहीं हो सका बसों का परिचालन

सभी मुख्य मार्गों पर किसानों ने किया चक्का जाम

गौरतलब है कि कृषि कानूनों के विरोध को लेकर विभिन्न किसान संगठनों ने 6 फरवरी को चक्का जाम का आह्वान किया था. जिसके चलते हरियाणा के सभी मुख्य मार्गों पर किसानों ने धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम किया.

ये भी पढ़ें: अंबाला में दिखा किसानों के चक्का जाम का व्यापक असर, 3 घंटे पूरी तरह सील रहा शम्भू बॉर्डर

किसानों ने जाम किया केएमपी और केजीपी एक्सप्रेसवे

किसानों के चक्का जाम का असर सोनीपत में भी दिखना शुरू हो गया है. सोनीपत में किसानों ने कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) और कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेसवे पर चक्का जाम कर दिया. इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द इन तीन कृषि कानूनों को वापस ले.

ये भी पढ़ें: देशव्यापी चक्का जाम: गोहाना के किसानों ने नेशनल हाईवे-71 को किया जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details