हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

औद्योगिक क्षेत्र में केमिकल कचरा जलाने से ग्रामीण परेशान, प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई - gannaur news

गन्नौर के औद्योगिक क्षेत्र में केमिकल कचरा जलाए जाने को लेकर आसपास के गांव के लोग काफी परेशान है. इस वायू प्रदूषण की इस समस्या पर अभी तक प्रदूषण विभाग ने कार्रवाई नहीं की है.

Burning of chemical waste in industrial area bothers people in gannaur
Burning of chemical waste in industrial area bothers people in gannaur

By

Published : Aug 23, 2020, 4:16 PM IST

सोनीपत: गन्नौर के औद्योगिक क्षेत्र में वायू प्रदूषण एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. औद्योंगिक क्षेत्र में लोग कूड़ा डालकर आग लगा रहे हैं. इस पर एचएसआईआईडीसी के अधिकारी कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

बता दें कि बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के खुले में जलाए जाने वाले कचरे पर रोक नहीं लग रही है. इससे लगातार प्रदूषण स्तर भी बढ़ रहा है और लल्हेड़ी गांव के लोगों में बीमारी भी बढ़ रही है. औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां कई जगह औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाला केमिकल युक्त कचरा भी जलाया जा रहा है.

कई बार शिकायतों के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ग्रामीणों ने कई बार इस बारे में अधिकारियों से शिकायत की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. लोगों का कहना है कि इस मामले में प्रदूषण बोर्ड भी कार्रवाई नहीं कर रहा है.

लल्हेड़ी गांव के सरपंच प्रवेश ने बताया कि हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से कचरा जलाने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन न तो प्रदूषण विभाग और ना ही एचएसआईआईडीसी के अधिकारी कोई कार्रवाई कर रहे हैं. इससे ग्रामीण बेहद परेशान है.

ये भी पढ़ें- कैथल: ड्यूटी से घर लौट रहे होमगार्ड जवान पर जानलेवा हमला

उन्होंने बताया कि लल्हेड़ी गांव के पास और गन्नौर की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे कचरे में आग लगाई जा रही है. इसके अलावा फेस तीन के मुख्य गेट के पास खाली पड़ी जगह में कूड़ा जलाया जा रहा है. इस पर प्रदूषण विभाग को कार्रवाई करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details