सोनीपत: गन्नौर के औद्योगिक क्षेत्र में वायू प्रदूषण एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. औद्योंगिक क्षेत्र में लोग कूड़ा डालकर आग लगा रहे हैं. इस पर एचएसआईआईडीसी के अधिकारी कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
बता दें कि बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के खुले में जलाए जाने वाले कचरे पर रोक नहीं लग रही है. इससे लगातार प्रदूषण स्तर भी बढ़ रहा है और लल्हेड़ी गांव के लोगों में बीमारी भी बढ़ रही है. औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां कई जगह औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाला केमिकल युक्त कचरा भी जलाया जा रहा है.
कई बार शिकायतों के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ग्रामीणों ने कई बार इस बारे में अधिकारियों से शिकायत की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. लोगों का कहना है कि इस मामले में प्रदूषण बोर्ड भी कार्रवाई नहीं कर रहा है.