हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खरखौदा में शराब की 8064 पेटियों को बुल्डोजर से किया गया नष्ट

शुक्रवार को खरखौदा में 8064 पेटी प्लास्टिक की बोतलों में रखी शराब को बुल्डोजर चलाकर नष्ट करवाया गया. जेसीबी से पहले शराब की बोतलों को नगर पालिका के मैदान में फैलाया गया, जिसके बाद शराब की पेटियों पर बुल्डोजर चलाकर उन्हें नष्ट कर दिया गया.

sonipat news
sonipat news

By

Published : Dec 25, 2020, 8:06 PM IST

सोनीपत: खरखौदा-रोहतक मार्ग पर शुक्रवार को न्यायालय के आदेश पर गठित टीम की अगुवाई में करीब 8064 पेटी प्लास्टिक की बोतलों में रखी शराब को नष्ट करवाया गया. ये कार्रवाई बुल्डोजर और जेसीबी से की गई. जेसीबी से पहले शराब की बोतलों को नगर पालिका के मैदान में फैलाया गया, जिसके बाद शराब की पेटियों पर बुल्डोजर चलाकर उन्हें नष्ट कर दिया गया.

थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि अभी 8064 शराब की प्लास्टिक की पेटियों को रोहतक मार्ग पर नष्ट किया गया है, जबकि जो पेटियां मटिंडू बाईपास चौक पर गोदाम में रखी हुई थी और जो शीशे की बोतलों में शराब रखी हुई है उनको वहां पर अलग से नष्ट करने की कार्रवाई जारी है. कुल मिलाकर जो शराब नष्ट की जानी है वो करीब 33500 पेटी है.

ये भी पढे़ं-सिरसा नगर परिषद चुनाव में इस बार क्या बन रहें हैं समीकरण? जानिए

उन्होंने बताया कि शीशे की बोतलों को खाली किया जा रहा है और बोतलों को अलग से रखा जा रहा है. ये कार्रवाई निरंतर जारी है. इसी तरीके से जो शराब की पेटियां प्लास्टिक की बोतलों में रखी हुई हैं, उन्हें रोहतक मार्ग पर नष्ट करने की कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details