सोनीपत: खरखौदा-रोहतक मार्ग पर शुक्रवार को न्यायालय के आदेश पर गठित टीम की अगुवाई में करीब 8064 पेटी प्लास्टिक की बोतलों में रखी शराब को नष्ट करवाया गया. ये कार्रवाई बुल्डोजर और जेसीबी से की गई. जेसीबी से पहले शराब की बोतलों को नगर पालिका के मैदान में फैलाया गया, जिसके बाद शराब की पेटियों पर बुल्डोजर चलाकर उन्हें नष्ट कर दिया गया.
थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि अभी 8064 शराब की प्लास्टिक की पेटियों को रोहतक मार्ग पर नष्ट किया गया है, जबकि जो पेटियां मटिंडू बाईपास चौक पर गोदाम में रखी हुई थी और जो शीशे की बोतलों में शराब रखी हुई है उनको वहां पर अलग से नष्ट करने की कार्रवाई जारी है. कुल मिलाकर जो शराब नष्ट की जानी है वो करीब 33500 पेटी है.