सोनीपत: सोनीपत राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राज्यवर्धन राठौड़ ने शिरकत की. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेश में जाकर देश की छवि को खराब कर रहे हैं. बता दें कि राहुल गांधी ने लंदन में जिस तरह से बयान दिया उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के आला नेता लगातार कांग्रेस पर हमलावर होते हुए नजर आ रहे हैं.लोकसभा का बजट सत्र के दौरान राहुल गांधी के बयान पर हंगामा देखने को मिला. भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की कब्र खोदने वाली बातें की जा रही हैं और कहते हैं कि बोलने की आजादी नहीं है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में दंगे करवाने के लिए और लोगों का सफाया करने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. एक परिवार को फायदा पहुंचाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए गए हैं और देश में लूट मचाई गई है. वहीं उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि राजस्थान सरकार वीरांगनाओं को रोड पर घसीटने का काम कर रही है.
सोनीपत राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचे लोकसभा सांसद व पूर्व खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी द्वारा लंदन में दिए गए बयान पर कांग्रेस को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेश में जाकर देश की छवि को खराब कर रहे हैं. देश के वर्तमान प्रधानमंत्री के लिए कब्र खोदने वाली बातें की जा रही है और कह रहे हैं कि देश में बोलने की आजादी नहीं है.
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने एक परिवार को फायदा पहुंचाने के लिए वह हथकंडे अपनाए हैं जो कोई सोच भी नहीं सकता. कांग्रेस ने देश में दंगे करवाए, लोगों का सफाया करावाया, छवि बनाना बड़ी मुश्किल की बात है. जबकि छवि बिगाड़ना आसान काम है. अगर देश की छवि विदेशों में अच्छी बनेगी तो उसका फायदा देखकर हर युवा को होगा हर नागरिक को होगा राहुल गांधी की लोकसभा में 50% हाजिरी है जहां पर बोलने की आजादी है वहां पर राहुल गांधी नहीं बोलते हैं.