हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'बेदी, विज और खट्टर साहब को सपनों में भी मैं ही दिखाई देता हूं' - krishan bedi

हरियाणा में पूर्व सीएम हुड्डा के कांग्रेस छोड़ने की खबरों को लेकर राजनीति गर्म है. हरियाणा सरकार के एक मंत्री ने तो दावा करते हुए हुड्डा के कांग्रेस छोड़ने की बात कही थी. इसी पर अब खुद पूर्व सीएम ने प्रतिक्रिया दी है.

bs hooda

By

Published : Jun 24, 2019, 7:44 PM IST

सोनीपत:सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा कांग्रेस छोड़ने की भविष्यवाणी की थी. इसी पर अब पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा है कि अनिल विज, कृष्ण बेदी और खट्टर साहब को मेरे अलावा कुछ भी दिखाई नहीं देता है.

सुनिए क्या कहा पूर्व सीएम हुड्डा ने.


आगे बोलते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि इन तीनों को तो रात को सपनों में भी मैं ही दिखाई देता हूं, मेरे ही सपने देखते हैं ये सब. पूर्व सीएम हुड्डा ने सोनीपत में ये बात कही. बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने पूर्व सीएम हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा की तारीफ की थी तब से ही हुड्डा के इनेलो में जाने की चर्चा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details