सोनीपत: कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की भर्ती और उनकी जांच के लिए बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां में 8 जिलों के सेंटर बनाए गए हैं.
BPS मेडिकल के डॉक्टर समय से ज्यादा देर कर रहे काम यहां के डॉक्टरों ने इसे चैलेंज के रूप में स्वीकार किया है. कॉलेज का प्रत्येक कर्मचारी कोरोना वायरस को हराने की लड़ाई लड़ रहा है. डॉक्टर, नर्स और सफाई कर्मचारी ज्यादा समय तक ड्यूटी पर रहकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. सभी का एक ही लक्ष्य है. जो कोरोना संक्रमित मरीज आए हैं उनको ठीक कर कर घर भेजना है.
गोहाना बीपीएस महिला मेडिकल के डायरेक्टर रेनू गर्ग का कहना है कि संस्थान उनका परिवार है. प्रत्येक कर्मचारी अपनी ड्यूटी इमानदारी के साथ निभाते हुए कोरोना के खिलाफ एक योद्धा के रूप में लड़ाई लड़ रहा है. इस समय कर्मचारी ज्यादा समय तक ड्यूटी कर रहे हैं. सभी कोरोना मरीजों को ठीक कर भेजना ही मेडिकल प्रशासन की जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़ें- कोरोना के चलते पंचकूला की रेजिडेंट सोसाइटीज में बदले गए नियम