हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पार्टी में बुलाकर दोस्तों ने की युवक की हत्या ! - गन्नौर दोस्त की हत्या

गन्नौर से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां गांव राजपुर के रहने वाले 17 साल के सागर की हत्या का आरोप उसके दो दोस्तों पर लगा है.

friends murder gannaur
friends murder gannaur

By

Published : Jan 8, 2020, 7:04 PM IST

सोनीपत: सागर का शव गांव पांची और अगवानपुर रोड पर मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया है.

गन्नौर के गांव राजपुर के रहने वाले सागर को गांव के ही रहने वाले दो युवक अनिल और राजन ने देर रात घर से पार्टी करने के लिए बुलाया था, लेकिन सुबह सागर का शव गांव पांची और अगवानपुर रोड पर मिला. सागर के सिर पर चोटों के निशान थे.

सोनीपत में दोस्तों पर लगे युवक की हत्या के आरोप.

शव मिलने की सूचना मिलने के बाद गन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया. सागर के परिजनों ने बताया कि गांव के रहने वाले अनिल और राजन ने उसे पार्टी के लिए फोन करके बुलाया था. उन्होंने ही सागर की हत्या की है.

ये भी पढ़िए: जन जागरण अभियान: राजस्थान की पूर्व मुख्यमत्री वसुंधरा राजे ने कहा- लोगों को भड़का रहा है विपक्ष

वारदात के बाद से ही राजन और अनिल फरार हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले की जानकारी देते हुए गन्नौर थाना प्रभारी बदन सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि राजपुर का रहने वाला सागर मृत अवस्था में गांव पांची और अगवानपुर रोड पर मिला है.

मौके पर पहुंचकर हमनें शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया. परिजनों ने गांव के ही दो युवकों राजन और अनिल पर हत्या का शक जताया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़िए: अंबाला में दिखा भारत बंद का मिला जुला असर, पुलिस-रोडवेज कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की

ABOUT THE AUTHOR

...view details