सोनीपत:हरियाणा में बॉन्ड पॉलिसी का विरोध कर रहे MBBS छात्रों के समर्थन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) भी उतर आई है. IMA से जुड़े निजी अस्पतालों में आज OPD सेवाएं बंद ( OPD services closed in private hospitals) रही, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हरियाणा के निजी अस्पतालों में सोमवार को केवल आपातकालीन सेवाएं ही मिल सकी. गौरतलब है कि हरियाणा सरकार के अधिकारियों के साथ MBBS छात्रों का प्रतिनिधिमंडल दो दौर की बातचीत भी कर चुका है लेकिन MBBS छात्रों और सरकार के बीच कोई सहमति बनती हुई नजर नहीं आ रही है.
ऐसे में निजी अस्पतालों ने सोमवार को एक दिन के लिए OPD सेवाएं बंद कर दी. छात्रों की मांगे नहीं मानने पर आईएमए ने इमरजेंसी सेवाएं भी ठप करने की चेतावनी दी है. हरियाणा सरकार की बॉन्ड पॉलिसी को लेकर MBBS छात्रों का विरोध लगातार जारी है. रोहतक पीजीआई, खानपुर पीजीआई, मेवात व करनाल के सरकारी कॉलेजों में छात्र हड़ताल पर हैं. रोहतक पीजीआई में MBBS कर रहे कई छात्र आमरण अनशन पर बैठे हैं. इसी बीच आईएमए ने भी MBBS छात्रों का समर्थन करते हुए सोमवार को सांकेतिक हड़ताल के तहत ओपीडी व अन्य सेवाएं बंद कर दी.
पढ़ें:बॉन्ड पॉलिसी: सरकार की MBBS डॉक्टरों के साथ बैठक विफल, 1 महीने से कर रहे हैं छात्र विरोध