हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: दुकान में मिला टेंट हाउस संचालक का शव - गोहाना टेंट हाउस संचालक हत्या

गोहाना में एक टेंट हाउस संचालक का शव दुकान से बरामद हुआ. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

Body of tent house operator found in shop in Gohana
दुकान में मिला टेंट हाउस संचालक का शव

By

Published : Jun 28, 2020, 11:58 AM IST

सोनीपत:गोहाना के महमदपुर गांव में देर रात टेंट हाउस संचालक की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने दुकान से रस्सी लेकर वारदात को अंजाम दिया. सुबह जब मृतक का बेटा दुकान पर पहुंचा तो उसने अपने पिता को मृत अवस्था में पाया.

जिसके बाद इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया. वहीं पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है.

दुकान में मिला टेंट हाउस संचालक का शव

मृतक के परिजनों का कहना है कि देर शाम कर्मवीर दुकान पर ही रुका हुआ था. क्योंकि शादियों का सीजन होने के चलते सुबह सामान जल्दी देना था. वहीं जब वो सुबह दुकान पर गए तो कर्मवीर मृत अवस्था में मिला. मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक के शरीर पर रस्सी और चोटों के निशान मिले हैं.

ये भी पढ़िए:जिला उपायुक्तों के साथ मीटिंग के बाद बोले सीएम, 'किसानों को टिड्डी दल से घबराने की जरूरत नहीं'

सदर थाना प्रभारी जयप्रकाश ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव महमूदपुर में टेंट हाउस की दुकान में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. जिसकी पहचान कर्मवीर के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि मृतक के गले पर रस्सी और मुंह पर चोट के निशान मिले हैं. उन्होंने बतााया कि फिलहाल मृतक के परिजनों के बयान पर मामाला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details