हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शहीद पंकज सांगवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब

सोनीपत के कोहला गांव का रहने वाला पंकज सांगवान एयरफोर्स में दो साल पहले बतौर एयरमैन भर्ती हुए थे.  3 जून को अरुणाचल प्रदेश में हुए एयरफोर्स के प्लेन क्रैश में पंकज शहीद हो गए थे जिसके बाद पंकज का पार्थिव शरीर उनके गांव लाया गया.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 21, 2019, 7:35 PM IST

सोनीपत: शहीद एयरक्राफ्टमैन पंकज सांगवान को शुक्रवार को उनके गांव में अंतिम विदाई दी गई. कोहला गांव में जवान पंकज सांगवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. सोनीपत से सांसद रमेश कौशिक, सीएम के मीडिया एडवाइजर राजीव जैन शहीद पंकज सांगवान को श्रदांजलि देने पहुंचे.

ये भी पढ़ें- 27 जून को रेल रोकेंगे किसान! दिल्ली के पानी को बंद करने का ऐलान

सोनीपत के कोहला गांव का रहने वाले पंकज सांगवान एयरफोर्स में दो साल पहले बतौर एयरमैन भर्ती हुए थे. 3 जून को अरुणाचल प्रदेश में हुए एयरफोर्स के प्लेन क्रैश में पंकज शहीद हो गए थे जिसके बाद पंकज का पार्थिव शरीर उनके गांव लाया गया. जहां पर लोगों ने भारत माता की जय और पंकज तुम अमर रहो के नारों के साथ अंतिम विदाई दी.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ लगे पोस्‍टर्स, लिखा राजनीति छोड़ो

पंकज सांगवान की इस शहादत पर सीएम के मीडिया एडवाइजर राजीव जैन ने कहा कि पंकज बहुत साहसी और बहादुर बच्चा था अभी उसकी उम्र महज 22 साल थी. पंकज सांगवान की शहादत को पूरा देश सलाम कर रहा है.

पंकज सांगवान के परिजनों का कहना है पंकज के जाने से उनका परिवार पूरी तरह टूट गया है. पंकज अपने मां-बाप के इकलौती बेटे थे. पंकज के चेचरे भाई सोनू ने कहा कि पंकज की कमी हमेशा खलेगी लेकिन परिवार और देश को उसकी शहादत पर नाज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details