सोनीपत: शुक्रवार को सोनीपत में खूनी झड़प (bloody clash in sonipat) हुई. नेशनल हाइवे 44 सोनीपत बड़खालसा गुरुद्वारा (sonipat badkhalsa gurudwara) में शहीदी दिवस मनाने आए एक परिवार पर दिल्ली से आए बाइक सवार करीब 1 दर्जन हमलावरों ने लाठी और तलवारों से हमला कर दिया, इस हमले में पिता और पुत्र समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले में एक युवक का हाथ अंगूठे के ऊपर से कट गया. एक के गर्दन पर तलवार लगी हैं. वहीं एक अन्य युवक के हाथों पर तलवार से वार किया गया है. सभी घायलों का इलाज सामान्य अस्पताल में जारी है.
बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार के एक लड़के ने इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट डाली थी. जिसके बाद उन पर ये हमला हुआ है, हालांकि वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत राई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. सोनीपत के बड़खालसा स्थित गुरुद्वारे में गुरु गोविंद सिंह के शहीदी दिवस (guru gobind singh martyrdom day) पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां पर सिख समुदाय के लोग इकट्ठा हो रहे थे. तभी दिल्ली से एक दर्जन से ज्यादा युवक बाइकों पर सवार होकर गुरुद्वारे के बाहर पहुंचे.