सोनीपत:गोहाना में अनलॉक-1 शुरू होने के बावजूद भी महिला मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां के ब्लड बैंक को रक्तदाता नहीं मिल रहे हैं. रक्तदाताओं के अभाव में मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में ए नेगेटिव, बी नेगेटिव, ओ नेगेटिव और एबी नेगेटिव ग्रुप के रक्त का स्टॉक खत्म हो गया है. वहीं अन्य ब्लड ग्रुप का स्टॉक भी सीमित मात्रा में है. ब्लड बैंक के अधिकारियों ने रक्त की कमी को दूर करने के लिए युवाओं को मैसेज कर रक्तदान करने की अपील की है.
महिला मेडिकल कॉलेज में गर्भवती महिलाओं और दुर्घटना में घायल लोगों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने के लिए ब्लड बैंक खोला हुआ है, लेकिन कोरोना काल के दौरान मेडिकल कॉलेज में डिलिवरी और आपात सेवाएं बंद की हुई हैं. इसके बावजूद भी मेडिकल कॉलेज में रक्त की आवश्यकता बनी रहती है.
वहीं कई बार प्राइवेट अस्पतालों से भी रक्त की डिमांड आ जाती है. अधिकारियों के अनुसार ब्लड बैंक में प्रतिदिन करीब दो से तीन यूनिट रक्त की डिमांड आती है. बता दें कि मेडिकल कॉलेज ने लॉकडाउन शुरू होने से अब तक रक्तदान शिविर नहीं लगवाया है. जिसके चलते मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो गई है.