सोनीपत: गांव नाहरी के पास स्थित कृष्णा ईंट भट्ठे पर सो रहे मजदूर सलीम और अमरूद्दीन के ब्लाइंड मर्डर केस में खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को काबू कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला साजिद है. वो अमरूद्दीन का दोस्त और पड़ोसी है.
साजिद मजदूरी के लिए अमरूद्दीन के साथ ही भट्ठे पर आया था. रात के समय शराब पीकर एडवांस मजदूरी के रुपये मांगने पर झगड़े में मारपीट हो गई. इसी रंजिश में उसने अपने साथियों के सोने के बाद वारदात को अंजाम दिया. पुलिस अब आरोपी को रविवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.
ब्लाइंड मर्डर केस सुलझा, देखें वीडियो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
यूपी के जिले अलीगढ़ के महफूज नगर की गली नंबर-3 का रहने वाला अमरूद्दीन उर्फ धर्मेंद्र गांव नाहरी के पास स्थित कृष्णा ईंट-भट्ठे पर काम करता था. वह कुछ दिन पहले घर गया था. वहां से वह अपने साथ तीन अन्य मजदूरों सलीम, सलीम के साले इसराफिक और अपने पड़ोसी साजिद को लेकर आया था.
6 सितंबर की रात को चारों खाना खाने के बाद ईंट के ढेर पर जाकर सो गए थे. 7 सितंबर को सुबह अमरूद्दीन और सलीम के शव पड़े मिले थे. वहां पर खून बिखरा था और उनके दो साथी गायब थे. पुलिस ने मामले में अमरूदीन के पिता इस्लाम के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़े- शराब कारोबारी संजीत की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, गोली मारकर की थी हत्या
अदालत में पेश होगा आरोपी
पुलिस को सलीम के साले झारखंड के जिला गुमला के कुश निवासी इसराफिक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस जांच में सामने आया कि 6 सितंबर की शाम को चारों ने मुंशी सतबीर से एडवांस के नाम पर 4 हजार रुपये लिए थे. परिजनों ने बताया था कि सलीम और उसके दोस्त कई बार शराब पी लेते थे.
पुलिस ने इसराफिक के बारे में पता लगाया तो इसी बीच पता लगा कि उनके साथ चौथा साथी साजिद था. वह अमरूद्दीन के पड़ोस में रहता था. कुंडली थाना पुलिस ने उसे अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया. उसने दोनों साथी मजदूरों की हत्या करना स्वीकार किया है. जिसे अब अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.