हरियाणा

haryana

Blast in Sonipat: हरियाणा के सोनीपत में धमाका, मकान मालिक को पुलिस ने रिमांड पर लिया, पूछताछ जारी

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 30, 2023, 7:34 AM IST

Updated : Oct 30, 2023, 5:18 PM IST

Blast in Sonipat हरियाणा के सोनीपत में एक घर में धमाका होने के बाद आस-पास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई है. धमाके की सूचना मिलते ही सोनीपत सिविल लाइन थाना पुलिस और बम निरोधक दस्ता टीम मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने मकान मालिक इरफान को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेश करके पुलिस ने इरफान को रिमांड पर लिया है. (bomb disposal squad team Sonipat civil line police team arrested Landlord )

Blast in Sonipat
हरियाणा को सोनीपत में धमाका

सोनीपत में घर में धमाका

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत के शांति विहार इलाके में धमाके से सनसनी फैल गई है. यहां एक घर में रखे पोटेशियम में ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट के चलते घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है. धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. इसके साथ ही रोहतक से बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा.

मकान मालिक इरफान गिरफ्तार:पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिस वक्त घर में धमाका हुआ, उस वक्त घर के अंदर और आसपास कोई नहीं था. वहीं, सोनीपत सिविल लाइन थाना पुलिस ने मकान मालिक इरफान को हिरासत में लिया है. पुलिस की टीम मकान मालिक से पूछताछ में जुटी है. पुलिस को करीब 11 किलो सल्फर पोटास मकान से मिला है.इरफान को कोर्ट में पेश करके पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है.

सोनीपत में घर में धमाके के बाद मौके पर पहुंची बम स्क्वायड की टीम.

धमाके के बाद मची अफरा तफरी: बता दें कि सोनीपत की साईं मंदिर के सामने शांति विहार का इलाका है. इस इलाके से ही सोनीपत के एक बड़े स्कूल की तरफ रास्ता जाता है. वहीं, शांति विहार के एक मकान में इरफान नाम के एक शख्स ने काफी मात्रा में पोटेशियम जमा कर रखा था. लेकिन, देर रात इस ज्वलनशील पदार्थ में अचानक धमाका हुआ, आग की चपेट में आने से घर में रखा सारा सामान गली में आ गिरा. गनीमत यह रही कि जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय ना तो मकान में कोई मौजूद था और ना ही गली से कोई गुजर रहा था. धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई.

हमें सूचना मिली थी कि शांति विहार इलाके में एक मकान में बम धमाका हुआ है. जब हम मौके पर पहुंचे तो मकान में गंधक पोटेशियम नाम का एक ज्वलनशील पदार्थ रखा था. शॉर्ट सर्किट के चलते उसमें धमाका हुआ जिसके चलते घर में रखा सारा सामान जल गया है. मौके पर एफएसएल और बम निरोधक दस्ता को भी बुलाया गया था. मकान मालिक इरफान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आईपीसी की धारा 285 और इंडियन एक्सप्लोसिव एक्ट की धाराओं के तहत मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. - रविंद्र कुमार, सिविल लाइन थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें:Gurugram Blast : गुरुग्राम में पटाखे के बारूद से मलबे में जोरदार धमाका, कॉलोनी की खिड़कियों के शीशे चकनाचूर, पुलिस की तफ्तीश जारी

ये भी पढ़ें:Blast Roadways Bus: नूंह में सवारी से भरी रोडवेज बस में विस्फोट, 3 लोग गंभीर रूप से घायल, बैग में पोटाश भरकर ले जा रहा था यात्री

Last Updated : Oct 30, 2023, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details