सोनीपत: गोहाना के उपमंडल परिसर में किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने कहा कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भी फसल नहीं खरीद रही है. किसानों ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य फसल खरीदने के लिए सरकार ने वादा किया था, वो सरकार ने पूरा नहीं किया.
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने बताया कि कुरुक्षेत्र में मक्के और सूरजमुखी की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य के आधार पर नहीं खरीदी जा रही, जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की हालत खराब कर दी है.