हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकार ने हमें दिल्ली जाने से रोका तो पूरा प्रदेश कर देंगे सील: सत्यवान नरवाल - गोहाना सत्यवान नरवाल न्यूज

सत्यवान नरवाल ने कहा कि अंग्रेजों के शासन काल में भी बात कहने का हक था, लेकिन सरकार उन से भी आगे निकल चुकी है. इसके विरोध में 5 नाके लगाए जाएंगे और दिल्ली का घेराव किया जाएगा.

BKU vice president Satyavan Narwal said that we will do entire state seal if the government stopped us from going to Delhi
सरकार ने हमें दिल्ली जाने से रोका तो पूरा प्रदेश कर देंगे सील

By

Published : Nov 21, 2020, 4:31 PM IST

Updated : Nov 21, 2020, 4:37 PM IST

गोहाना: भारत सरकार के खिलाफ सभी किसान संगठन साथ होकर संयुक्त प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली कूच करेंगे. जिसकी तैयारी अभी से किसान नेताओं ने शुरू कर दी है. गोहाना में आज अनाज मंडी में भारतीय किसान यूनियन के उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल किसानों को आने वाली 26 तारीख का न्योता देने के लिए पहुंचे. इसके साथ ही उन्होंने अनाउंसमेंट कर के किसानों को साथ आने की अपील की.

आंदोलन में शामिल होने के लिए की अपील

भारतीय किसान यूनियन के उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने कहा कि भारत सरकार ने जो किसान मजदूर के लिए काले कानून बनाए हैं उनके विरोध में बार-बार प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन सरकार हट धर्मी पर आ चुकी है देश के सभी संगठन साथ होकर 26 नवंबर को दिल्ली कूच करेंगे.

सत्यवान नरवाल ने गोहाना में क्या कहा, देखिए वीडियो

टसरकार ने दिल्ली जाने के लिए मंजूरी नहीं दी'

सत्यवान नरवाल ने कहा कि हमें अभी पता चला है कि सरकार दिल्ली जाने कि हमें मंजूरी दे नहीं रही है. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के शासन काल में भी बात कहने का हक था, लेकिन सरकार उन से भी आगे निकल चुकी है. इसके विरोध में 5 नाके लगाए जाएंगे और दिल्ली का घेराव किया जाएगा.

'पूरा प्रदेश कर देंगे सील'

उन्होने कहा कि हमें डर भी है कि हमारे किसान नेताओं को गिरफ्तार भी किया जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार ने अगर सरकार ने ऐसा किया तो गांव-गांव में रास्ते रोक दिए जाएंगे और पूरा देश और प्रदेश सील कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-पूर्व पार्षद के नहर में छलांग लगाने का मामला, चौकी इंचार्ज और SI सस्पेंड

Last Updated : Nov 21, 2020, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details