हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना को जिला बनाना कभी बीजेपी का चुनावी मुद्दा नहीं रहा- सांसद कौशिक

सोनीपत से बीजेपी सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि गोहाना को जिला बनाना कभी बीजेपी चुनावी मुद्दा नहीं रहा. उन्होंने कहा कि लोगों ने अपनी हरकतों के चलते गोहाना को जिला बनाने से रोका था.

Sonipat MP said that making Gohana a district was never an election issue of BJP
गोहाना को जिला बनाना बीजेपी का कभी चुनावी मुद्दा नहीं रहा - सोनीपत सांसद

By

Published : Jul 10, 2020, 6:34 PM IST

सोनीपत:शुक्रवार को सोनीपत सांसद रमेश कौशिक ने गोहाना को जिला बनाने के मुद्दे को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि गोहाना को जिला बनाना बीजेपी का कभी भी चुनावी मुद्दा नहीं रहा. उन्होंने कहा कि लोगों ने अपनी हरकतों के चलते गोहाना को जिला बनाने से रोका था क्योंकि आरक्षण के दौरान आगजनी की घटनाएं सामने आई थी. जिसके कारण गोहाना को जिला बनाने का कार्य रुक गया था.

सोनीपत सांसद रमेश चंद्र कौशिक ने कहा कि बीजेपी ने कभी भी गोहाना को जिला बनाने को चुनावी मुद्दा नहीं बनाया था और ना ही लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने गोहाना को जिला बनाने का वादा किया.

सुनिए सोनीपत से बीजेपी सांसद रमेश कौशिक का बयान.

उन्होंने कहा कि अगर गोहाना जिला बनता है तो वो भी इसके पक्षधर हैं. आरक्षण के दौरान लोगों के घरों और वाहनों को जलाया गया. जिसके चलते गोहाना जिला बनने से रह गया. उन्होंने कहा कि वो मुख्यमंत्री से गोहाना को जिला बनाने के लिए बात करेंगे.

ये भी पढ़िए:कानपुर शूटआउट : गैंगस्टर विकास दुबे मुठभेड़ में ढेर, यूपी एसटीएफ ने की कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details