सोनीपत:शुक्रवार को सोनीपत सांसद रमेश कौशिक ने गोहाना को जिला बनाने के मुद्दे को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि गोहाना को जिला बनाना बीजेपी का कभी भी चुनावी मुद्दा नहीं रहा. उन्होंने कहा कि लोगों ने अपनी हरकतों के चलते गोहाना को जिला बनाने से रोका था क्योंकि आरक्षण के दौरान आगजनी की घटनाएं सामने आई थी. जिसके कारण गोहाना को जिला बनाने का कार्य रुक गया था.
सोनीपत सांसद रमेश चंद्र कौशिक ने कहा कि बीजेपी ने कभी भी गोहाना को जिला बनाने को चुनावी मुद्दा नहीं बनाया था और ना ही लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने गोहाना को जिला बनाने का वादा किया.