सोनीपतःलोकसभा चुनाव में दसों सीटें जीतने के बाद से बीजेपी नेताओं के हौसले काफी बुलंद है. ऐसे में बीजेपी नेता हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपना मुकाबला किसी भी पार्टी से नहीं मानते हैं. कैबिनेट मंत्री कविता जैन का कहना है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी किलोई विधानसभा की सीट भी नहीं बचा पाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए ये कोई मुकाबला नहीं है. बीजेपी लोकसभा चुनाव की तरह हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी जीत दर्ज करेगी और अपने 75 पार के नारे को पूरा करेगी.
'BJP को नहीं पड़ेगा कोई फर्क'
सोनीपत से बीजेपी सासंद रमेश कौशिक ने कहा था कि कांग्रेस के ये सभी नेता लोकसभा चुनाव में पटखनी खा चुके हैं, ऐसे में हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इनसे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है क्योंकि लोकसभा चुनाव में इन सभी नेताओं ने चुनाव लड़ कर देख लिया है.
'जंग से पहले घोड़े बदलने से होगी हार'
वहीं कांग्रेस द्वारा भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने भी तंज कसा है. राजीव जैन ने कहा की जंग से पहले जो कोई भी अपने सैनिक घोड़े या कप्तान बदलता है तो उसकी निश्चित तौर पर हार होती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग लोकसभा चुनाव के पिटे हुए मोहरे हैं. वहीं कांग्रेस में गुटबाजी पर चुटकी लेते हुए राजिव जैन ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की आपसी फूट जगजाहिर है और उनकी लड़ाई सड़कों पर उतर आई है, कांग्रेस को जनता माफ नहीं करेगी.