हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक जमकर उड़ा रहे कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां, कौन करेगा इनका चालान? - सोनीपत बीजेपी कोरोना नियम उल्लंघन

एक तरफ सरकार लोगों से कोरोना के सभी नियमों की पालना करनी की बात कह रही, नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना भी लगा रही है. वहीं दूसरी ओर राई से बीजेपी विधायक मोहनलाल बड़ौली सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं.

sonipat BJP violated corona guidelines
sonipat BJP violated corona guidelines

By

Published : Apr 13, 2021, 4:19 PM IST

सोनीपत:प्रदेश में कोरोना एक बार फिर बेकाबू होता हुआ नजर आ रहा है. जिसके चलते हरियाणा सरकार ने नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया है. वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक कोरोना से बचने का पाठ जनता को पढ़ा रहे हैं, लेकिन खुद उनकी ही पार्टी के विधायक जमकर कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहे हैं.

राई से बीजेपी विधायक मोहनलाल बड़ौली और स्वच्छ भारत अभियान के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र की एक मीटिंग में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ी. मंगलवार को सोनीपत के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित सफाई कर्मचारियों की एक बैठक में स्वच्छ भारत अभियान के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र खड़े होकर बिना मास्क के भाषण दे रहे थे.

बीजेपी विधायक जमकर उड़ा रहे कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां, कौन करेगा इनका चालान?

ये भी पढ़ें-ब्रिटेन के प्रिंस हैरी के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका से मचा बवाल, पढ़िए क्या है पूरा मामला

उनके साथ ही राई से विधायक मोहनलाल बड़ौली और बीजेपी के जिला एससी मोर्चा के अध्यक्ष जयवीर सिंह बैठे थे. इस दौरान कोरोना के नियमों की बीजेपी के नेताओं ने जमकर धज्जियां उड़ाई हैं.

वहीं जब इस पूरे मामले पर बीजेपी विधायक मोहनलाल बड़ौली से मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने अटपटा से जवाब देते हुए कहा कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना की जाएगी. अगर कहीं कोई त्रुटि रह गई है तो उसको भी ठीक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में नाइट कर्फ्यू के पहले दिन नहीं दिखा असर, 9 बजे के बाद खुली रही अधिकतर दुकानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details