सोनीपत: बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय जोशी मंगलवार को सोनीपत के गोहाना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ईमानदार सरकार भ्रष्टाचारियों की जड़ों को खोद रही है.
बीजेपी नेता संजय जोशी का बयान, 'हरियाणा में फिर बनेगी मनोहर सरकार' - पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा
हरियाणा में चुनाव नजदीक हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय जोशी सोनीपत के गोहाना पहुंचे, जहां उन्होंने एक बार फिर मनोहर सरकार बनने का दावा किया.
संजय जोशी बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ
ये भी पढ़ें- विशेष अवसर परीक्षा के लिए BSEH तैयार, 5 परीक्षा केंद्रों पर 1460 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम
संजय जोशी ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में मनोहर लाल के नेतृत्व में बीजेपी दोबारा सरकार बनाएगी. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नई पार्टी बनाने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि बीजेपी को इसकी चिंता नहीं है. मनोहर लाल पर हरियाणा की जनता को विश्वास है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की जीत निश्चित है.