हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि अध्यादेशों की बीजेपी किसान मोर्चा ने की तारीफ - बीजेपी किसान मोर्चा कृषि अध्यादेश

केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए कृषि अध्यादेश की बीजेपी किसान मोर्चा ने तारीफ की है. बीजेपी किसान मोर्चा ने कहा है कि इससे किसानों आर्थिक आजादी मिलेगी.

bjp Kisan Morcha praises agricultural ordinance in Sonipat
bjp Kisan Morcha praises agricultural ordinance in Sonipat

By

Published : Sep 17, 2020, 7:12 PM IST

सोनीपत: पूरे प्रदेश में केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए कृषि अध्यादेश का विरोध जारी है. वहीं बीजेपी किसान मोर्चा ने सरकार के इस कृषि अध्यादेश की सराहना की है. बीजेपी नेता निशांत छौक्कर ने कहा कि कृषि अध्यादेश प्रदेश के अन्नदाताओं की आर्थिक आजादी की शुरूआत है.

उन्होंने कहा कि पहले अपनी फसल को बेचने के लिए किसानों के पास केवल एक ही पैटर्न था. उसकी फसल का दाम व्यापारी तय करता था. अब मोदी सरकार ने देश के किसान को आजादी दी है कि वो दाम खुद तय करे. किसान के लिए एक देश-एक मार्केट के माध्यम से फसल को बेचने के बहुत सारे रास्ते मोदी सरकार ने खोल दिए हैं.

कृषि अध्यादेश की बीजेपी किसान मोर्चा ने तारीफ की, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- रेलवे के बुनियादी ढांचे पर यात्री व्यवसाय शुरू करना अच्छी पहल

छौक्कर ने कहा कि ये केवल विपक्ष का नियोजित भ्रामक प्रचार है. प्रदेश सरकार बड़ी ईमानदारी से काम कर रही है. सरकार ने अध्यादेश लागू करके किसानों की आर्थिक आजादी के लिए देश का बाजार खोलने का काम किया है. इससे किसानों को अपने उत्पाद देश में कहीं भी बेचने का अवसर मिला है. उन्होंने कहा कि नए अध्यादेशों से किसानों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा. इन अध्यादेशों को सिर्फ समझने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details