हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी पढ़ा रही नागरिकता का पाठ, गोहाना में दुकानदारों को दी CAA की जानकारी - bjp jan jagran abhiyan in sonipat

गोहाना में बीजेपी की ओर से डोर टू डोर अभियान चलाया गया. ये अभियान स्थानीय लोगों को सीएए के बारे में जानकारी देने के लिए चलाया गया.

bjp jan jagran abhiyan in gohana
बीजेपी पढ़ा रही नागरिकता का पाठ

By

Published : Jan 7, 2020, 10:57 AM IST

सोनीपत: नागरिकता संशोधन कानून पर मचे बवाल को शांत करने और लोगों को सीएए के बारे में जानकारी देने के लिए बीजेपी की ओर से जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत गोहाना में भी बीजेपी की ओर से डोर टू डोर कैंपेन चलाकर लोगों को सीएए के बारे में जानकारी दी गई.

बीजेपी का जन जागरण अभियान
गोहाना जन जागरण अभियान में हिस्सा लेने हरियाणा ब्यूरो ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज के चेयरमैन ललित बत्रा भी पहुंचे. इस दौरान जहां उन्होंने लोगों को कानून के बारे में जानकारी दी तो साथ ही विपक्ष पर जोरदार हमला बोला.

बीजेपी पढ़ा रही नागरिकता का पाठ

'विपक्ष कर रहा लोगों को गुमराह'
उन्होंने कहा कि कानून को लेकर विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है. उन्होंने कहा कि ये कानून शरणार्थियों को नागरिकता देने का कानून है. इस कानून से देश के किसी भी नागरिक को कोई दिक्कत नहीं होगी. विपक्ष अपनी राजनीति चमकाने के लिए लोगों से झूठ बोल रहा है.

ये भी पढ़िए:जन जागरण अभियान: राजस्थान की पूर्व मुख्यमत्री वसुंधरा राजे ने कहा- लोगों को भड़का रहा है विपक्ष

वहीं जेएनयू में हुई हिंसा पर ललित बत्रा ने कहा कि हिंसा की जांच की जानी चाहिए, ताकि दोषियों को सजा मिल सके. उन्होंने कहा की एबीवीपी बीजेपी का हिस्सा नहीं है. वो एक व्याचारिक संघठन है. सिर्फ एनएसयूआई के कह देने से एबीवीपी पर सवाल नहीं उठाए जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details