हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बरोदा उपचुनाव: 25 बीजेपी नेताओं ने लगाई टिकट के लिए अर्जी, चुनाव समिति की बैठक में हुई नामों पर चर्चा

बरोदा उपचुनाव को लेकर सोनीपत में बीजेपी चुनाव समिति की बैठक हुई. इस सीट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक 25 दावेदारों के नाम ओपी धनखड़ को मिले, जिसमें जेजेपी का कोई नहीं है.

bjp election committee meeting in sonipat
बीजेपी चुनाव समिति बैठक

By

Published : Oct 10, 2020, 5:24 PM IST

Updated : Oct 10, 2020, 7:26 PM IST

सोनीपत:बरोदा उपचुनाव को लेकर तारीखों के ऐलान के बाद से प्रदेश में सियासी पारा गर्माता जा रहा है. साभी पार्टियां उम्मीदवार के नाम को लेकर लगातार बैठकें कर रही है, लेकिन अभी तक किसी पार्टी ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. इसी को लेकर बीजेपी चुनाव समिति की बैठक सोनीपत में हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़, कृषि मंत्री जेपी दलाल समेत तमाम नेता मौजूद रहे.

बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ का बयान सामने आया. इसमें उन्होंने कहा कि बरोदा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक 25 लोगों का बायोडाटा आया. इस पर बीजेपी चुनाव समिति ने विचार किया. इन सभी उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की. साथ ही इन उम्मीदवारों के नाम पर फीडबैक लिया गया. उन्होंने कहा कि किसको टिकट दी जाएगी इस पर अंतिम निर्णय केंद्रीय बीजेपी चुनाव समिति करेगी.

बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि इन नामों को केंद्रीय चुनाव समिति के सामने मैं और मुख्यमंत्री रखेंगे. इस दौरान बबीता फोगाट के चुनाव लड़ने को लेकर किए जा रहे दावों पर ओपी धनखड़ ने कहा कि बबीता फोगाट का कोई आवेदन नहीं आया और ना ही उन्होंने चुनाव लड़ने की कोई इच्छा जाहिर की. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि जेजेपी की ओर से भी किसी नेता का बायोडाटा नहीं आया, जितने भी आवेदन आए वो सभी बीजेपी के हैं.

ये भी पढ़ें-बरोदा उपचुनाव में जेजेपी-बीजेपी का संयुक्त कैंडिडेट लड़ेगा चुनाव- ओपी धनखड़

बता दें कि बीते 9 अक्टूबर को दिल्ली में बीजेपी-जेजेपी की बरोदा उपचुनाव को लेकर पहली बैठक हुई थी. इस बैठक में फैसला लिया गया था कि बरोदा उपचुनाव में गठबंधन का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा, लेकिन चुनाव चिन्हं बीजेपी का रहेगा. जितने भी टिकट के दावेदारों के नाम आए हैं उनमें एक भी जेजेपी का नहीं है. सभी बीजेपी के हैं.

Last Updated : Oct 10, 2020, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details