सोनीपत:लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश कौशिक पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है. दरअसल, बीजेपी प्रत्याशी रमेश कौशिक ने गांव मंडोरा के ग्राम सचिवालय में अपनी जनसभा आयोजित की थी.
रमेश कौशिक ने तोड़ी आचार संहिता, ग्राम सचिवालय में की जनसभा - taja samachar
बीजेपी प्रत्याशी रमेश कौशिक ने गांव मंडोरा के ग्राम सचिवालय में अपनी जनसभा आयोजित की. जनसभा का आयोजन के वक्त ग्राम सचिवालय में बने डाक घर में काम-काज भी चल रहा था.
रमेश कौशिक, बीजेपी प्रत्याशी
जनसभा के आयोजन के वक्त ग्राम सचिवालय में बने डाक घर मे काम-काज भी चल रहा था. जब बीजेपी प्रत्याशी रमेश कौशिक से इस बारे में पूछा गया तो वे ग्राम सचिवालय को पंचायत घर बताकर आचार संहिता की उल्लंघना ना होने की बात कह रहे हैं.
Last Updated : May 7, 2019, 5:48 PM IST