हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपतः बीजेपी प्रत्याशी ललित बत्रा ने मेयर पद के लिए भरा नामांकन - सोनीपत मेयर चुनाव बीजेपी प्रत्याशी

सोनीपत मेयर चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी ललित बत्रा ने नामांकन दाखिल कर दिया है. सोनीपत में 6 बाद मेयर के चुनाव होने जा रहे हैं.

bjp-candidate-lalit-batra-nominated-for-sonipat-mayor-election
bjp-candidate-lalit-batra-nominated-for-sonipat-mayor-election

By

Published : Dec 15, 2020, 4:58 PM IST

सोनीपत: जिले में 6 साल बाद मेयर चुनाव होने जा रहे हैं. सोनीपत में 27 दिसंबर को मेयर पद के लिए चुनाव होना है और बीजेपी ने ललित बत्रा को अपना प्रत्याशी बनाया है. इस चुनावी मैदान में ताल ठोकने के लिए आज ललित बत्रा ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया.

बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी ललित बत्रा का नामांकन भरवाने शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर, सोनीपत से सांसद रमेश कौशिक, राई से विधायक मोहनलाल बडोली और गन्नौर से विधायक निर्मल चौधरी पहुंचे थे. इस मौके पर ललित बत्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम सोनीपत के विकास के लिए यह चुनाव जीतेंगे और भगवान हमारे साथ है.

बीजेपी प्रत्याशी ललित बत्रा ने मेयर पद के लिए भरा नामांकन

इस दौरान ललित बत्रा ने कहा कि वे सोनीपत को सुंदर शहर बनाकर रहेंगे और दावा किया की इस चुनाव में उनके सामने कोई भी चुनौती नहीं ही है. ये पार्टी भ्रष्टाचार से दूर है और हम इस चुनाव के आसानी से जीतेंगे. उन्होंने कहा कि सोनीपत की सड़क व्यवस्था से लेकर सीवर व्यवस्था सभी को दुरुस्त करेंगे.

ये है नगर निगम चुनाव शैड्यूल

ये भी पढ़ें- कांग्रेस प्रत्याशी निखिल मदान ने सोनीपत मेयर पद के लिए भरा नामांकन

गौरतलब है कि आज ही कांग्रेस प्रत्याशी निखिल मदान ने भी इस चुनाव के लिए पर्चा भरा था. इस दौरान उन्होंने जमकर हरियाणा सरकार पर निशाना साधा था. इस मौके पर निखिल मदान ने कहा कि ये चुनाव सोनीपत के विकास का चुनाव है और सोनीपत के विकास के लिए वह चुनाव लड़ रहे हैं.

कोरोना के लिए खास तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details