हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में कविता जैन ने किया मतदान, 6 सीटों पर मैदान में 72 उम्मीदवार

सरकार में मंत्री कविता जैन ने अपने परिवार के साथ बूथ नंबर 48 पर मतदान किया. उनके पति राजीव जैन ने भी अपने मत का प्रयोग किया. फिलहाल मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की भीड़ लगी है. हर वर्ग के लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह है.

bjp candidate kavita jain cast his vote

By

Published : Oct 21, 2019, 2:13 PM IST

सोनीपत: सुबह 7 बजे से हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है. शुरुआती दौर में मतदान थोड़ा धीमा रहा. दिन बढ़ने के साथ-साथ मतदान ने भी रफ्तार पकड़ी. सुबह 7 बजे बीजेपी उम्मीदवार कविता जैन ने मतदान कर जनता से वोट डालने की अपील की.

कविता जैन ने परिवार संग किया मतदान
सरकार में मंत्री कविता जैन ने अपने परिवार के साथ बूथ नंबर 48 पर मतदान किया. उनके पति राजीव जैन ने भी अपने मत का प्रयोग किया. फिलहाल मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की भीड़ लगी है. हर वर्ग के लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह है.

सोनीपत में कविता जैन ने किया मतदान

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
सोनीपत विधानसभा पर 2 लाख 16 हजार 127 मतदाता 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन भी मुस्तैद नजर आ रहा है. मतदान केंद्रों पर अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ियां तैनात हैं. हरियाणा पुलिस के जवान भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं.

जिले की 6 विधानसभा सीटों पर 72 उम्मीदवार
बता दें कि सोनीपत जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए सियासी जंग रोचक हुई है. इन छह विधानसभा सीटों पर 10 लाख 71 हजार 533 वोटर्स हैं और छह सीटों के लिए 72 उम्मीदवार मैदान में हैं. सोनीपत कांग्रेस का मजबूत दुर्ग माना जाता है.

ये भी पढ़ें- करनाल: साइकिल से वोट डालने पहुंचे CM मनोहर लाल, पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

साल 2014 के विधानसभा चुनाव में जिले की छह सीटों में से कांग्रेस ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी और बीजेपी के खाते में महज एक सीट गई. इस बार कांग्रेस के इस दुर्ग को तोड़ने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details