सोनीपत: 24 दिसंबर को जिला परिषद चेयरमैन (Sonipat Zilla Parishad) के लिए सोनीपत जिले में चुनाव होना है. इससे पहले सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने अपने चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. वार्ड नंबर 21 से पार्षद बनी मोनिका भारतीय जनता पार्टी की तरफ से चेयरमैन पद की उम्मीदवार होंगी. इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन और जिला अध्यक्ष तीरथ राणा ने बताया कि शीर्ष नेताओं से व सरकार से बातचीत करके भारतीय जनता पार्टी ने यह तय किया है कि मोनिका चेयरमैन पद के लिए अपनी दावेदारी करेंगी. भारतीय जनता पार्टी उनका सपोर्ट करने जा रही है.
आपको बता दें कि इस बार सोनीपत के साथ-साथ सभी जिला परिषदों में महिला चेयरमैन होंगी, जिसको लेकर सभी पार्टियां जोर लगा रही हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन के साथ वार्ड नंबर 21 से पार्षद बनी मोनिका और अब चेयरमैन पद के उम्मीदवार ने कहा कि सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए काम कर रही है. सरकार का यह सराहनीय कदम है कि अबकी बार महिलाएं चेयरमैन बनेगी. इससे महिलाओं का बेहतर विकास हो सकेगा. हरियाणा में 22 जिला परिषद और 143 पंचायत समितियों के लिए तीन चरणों में चुनाव हुए थे.