सोनीपत: सोनीपत की सीआईए वन टीम ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने बाइक चोरी की पांच वारदात करना कबूल किया है. पुलिस ने इनके पास से सोनीपत में चोरी की 5 बाइक बरामद की हैं. पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में भीगान गांव के सचिन और कपिल को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, ताकि अन्य वारदातों का खुलासा हो सके.
इसके लिए इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस के अनुसार बाइक चोरी के आरोप में गांव भिगान निवासी सचिन और कपिल को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में सामने आया कि सचिन का बड़ा भाई राहुल भी पहले बाइक चोरी की वारदात में शामिल रहा है. जिसके बाद उसका छोटा भाई सचिन भी बाइक चोरी गिरोह में शामिल हो गया. वहीं इस गिरोह में शामिल सागर अभी फरार है. यह गिरोह अपने शौक पूरा करने के लिए बाइक चोरी करता था.