हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ट्रेन के इंजन में फंसी बाइक: गूगल मैप से जींद जा रहा था युवक, शॉर्टकट के चक्कर में बाल बाल बचा

शुक्रवार को सोनीपत में बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां बठिंडा एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में बाइक फंस गई. जानें पूरा मामला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 24, 2023, 1:22 PM IST

सोनीपत: शुक्रवार को सोनीपत में बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां बठिंडा एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में बाइक फंस गई. वक्त रहते ही ट्रेन के इंजन से बाइक को निकाल लिया गया. जिससे की बड़ा हादसा होने से टल गया. खबर है कि नवीन नाम का युवक बाइक के जरिए सोनीपत से जींद जा रहा था. जींद जाने के लिए युवक ने गूगल मैप का सहारा लिया. गूगल मैप ने युवक को जींद जाने का शॉर्टकट रास्ता दिखाया. इसी रास्ते में युवक चल दिया.

गूगल मैप के दिखाए रास्ते को फॉलो करते हुए युवक गन्नौर रेलवे लाइन पर जा पहुंचा. इस दौरान उसकी बाइक रेलवे लाइन में फंस गई. तभी उस ट्रैक पर बठिंडा एक्सप्रेस ट्रेन आ गई. जिसे देखकर युवक बाइक छोड़कर अलग जा खड़ा हुआ, लेकिन उसकी बाइक ट्रेन के इंजन में फंस गई. काफी दूर तक ट्रेन बाइक को घसीटते हुए ले गई. सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेन के इंजन के सामने से बाइक को हटाया. इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

ये भी पढ़ें- मंदिर में घुसकर महंत की लाठी-डंडों से पिटाई, अस्पताल में भी दबंगों ने किया हमला

करीब 20 मिनट तक ट्रेन गन्नौर रेलवे स्टेशन से पहले खड़ी रही. सोनीपत आरपीएफ इंचार्ज युद्धवीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि गन्नौर स्टेशन से पहले बठिंडा ट्रेन के इंजन में एक मोटरसाइकिल फंस गई है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी नवीन के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई की जाएगी. सोनीपत आरपीएफ के इंचार्ज युद्धवीर सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को चेक किया जा रहा है. ताकि पूरा मामला साफ हो पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details