सोनीपत:प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला गन्नौर के बांय गांव से सामने आया है. बताया जा रहा है कि सोमवार को एक किसान अपने खेतों पर पानी लगाने के लिए जा रहा था. इसल दौरान चार अज्ञात युवक किसान से बाइक और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ित किसान ने घटना कि शिकायत पुलिस को दी.
पीड़ित किसान श्याम सुंदर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो सोमवार 26 अक्तूबर को सांय करीब 8 बजे घर से अपने लड़के कुलदीप के साथ बाइक लेकर खेत मे पानी लगाने के लिए गया था. जब वो गांव से बाहर बसंल फार्म के पास पहुंचे तो वहां पर अज्ञात बदमाश डंडे और लोहे के पाइप लेकर खड़े थे.