हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: पेट्रोल खत्म होने का बहाना बनाकर बदमाशों ने लूटे 38 हजार रुपये - सोनीपत मदद के नाम पर लूट

महमूदपुर रोड पर तीन बदमाशों ने अपनी बाइक का पेट्रोल खत्म होने का बहाना बनाकर एक बाइक सवार को रोक लिया. जब वो अपनी बाइक से पेट्रोल निकालकर उन्हें देने लगा तो उस पर पिस्तौल तानकार 38 हजार रुपये और दो मोबाइल फोन लूट लिए.

bike rider robbed in gohana
गोहाना: पेट्रोल खत्म होने का बहाना बनाकर मांगी मदद, फिर 38 हजार लेकर फरार हुए बदमाश

By

Published : Jul 13, 2020, 12:50 PM IST

सोनीपत:गोहाना शहर में महमूदपुर रोड पर किसान के साथ लूट का मामला सामने आया है. तीन बदमाशों ने बाइक का पेट्रोल खत्म होने का बहाना बनाकर किसान को रुकवाया. जब किसान अपनी बाइक से पेट्रोल निकालकर उन्हें देने लगा तो उस पर पिस्तौल तानकार 38 हजार रुपये और दो मोबाइल फोन लूट लिए.

पीड़ित किसान खेत में काम कर रहे मजदूरों का खाना लेकर जा रहा था. वारदात कर भाग रहे बदमाश महमूदपुर रोड पर दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी में दिखाई दे रहे हैं. किसान की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मूल रूप से गांव सिवानका निवासी गौरव ने पुलिस को बताया कि वो कई साल से परिवार के साथ गोहाना शहर में राम नगर में रहता है और वो खेतीबाड़ी करता है. पीड़ित ने बताया कि उसने महमूदपुर रोड स्थित ड्रेन 8 के पास पट्टे पर जमीन ली है. जहां वो खेती करता है. वो बाइक पर सवार होकर मजदूरों का खाना लेकर खेत में जा रहा था. उसने मजदूरों को 38,000 रुपये और दो मोबाइल भी देने थे. जब वो ड्रेन 8 के पास पहुंचा तो बदमाशों ने बाइक का पेट्रोल खत्म होने का बहाना बनाकर उसके साथ लूट की.

ये भी पढ़िए:गोहाना में मोबाइल टावर लगाने के नाम पर 8 लाख की ठगी

पीड़ित ने बताया कि करीब दो घंटे बाद छीने के गए मोबाइल के नंबर पर संपर्क किया गया तो सामने से युवक ने धमकी दी कि अगर अब फोन किया तो जान से मार देंगे. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details