सोनीपत:गोहाना में बाइक सवार हादसे का शिकार हो गया. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल बाइक सवार अपने घर वापस जा रहा था कि रास्ते में एक गाय उसकी बाइक के सामने आ गई. जिसे बचाने के चक्कर में वो डिवाइडर से टकरा गया और घायल हो गया.
सिर पर चोट लगने से हुई मौत
आनन फानन में बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि अगर बाइक सवार ने हेलमेट लगाया होता तो शायद उसकी जान बच जाती. क्योंकि शख्स की मौत सिर पर चोट लगने से हुई थी.