सोनीपत :तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर जिंदगी पर भारी पड़ गया. सोमवार को सोनीपत में सड़क हादसा हुआ. जहां नेशनल हाइवे-44 पर एक बाइक डिवाइडर (Bike Accident in Sonepat) से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस को शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में रखवा (Accident in Sonipat) दिया है.
Accident in Sonipat: सोनीपत में डिवाइडर से टकराई बाइक, पत्नी की मौके पर मौत, पति गंभीर - सोनीपत में डिवाइडर से टकराई बाइक
सोनीपत में बाइक सवार दंपति सड़क हादसे का शिकार (Accident in Sonipat) हो गए. बाइक डिवाइडर से टकराने से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया.
बताया जा रहा है कि बाइक सवार दंपति गाजियाबाद से पानीपत जा रहा था. पानीपत के रहने वाला सुखबीर अपनी पत्नी बसंती के साथ अपनी चाची का हाल चाल जानने के लिए गाजियाबाद गए थे. जहां से लौटते वक्त नेशनल हाइवे पर मुरथल के पास उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर के बाद दोनों बाइक से गिर गए. हादसे में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया.
मामले में जांच कर रहे जांच अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे-44 मुरथल के पास एक बाइक सवार पति-पत्नी का एक्सीडेंट हो गया है. परिजनों ने कहा कि ये हादसा एनएचएआई की लापरवाही के कारण हुआ है. क्योंकि ना तो डिवाइडर पर कोई सांकेतिक चिन्ह है और ना ही कोई और व्यवस्था की गई है.