हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान सोनीपत:राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज उत्तर प्रदेश से हरियाणा में प्रवेश (Bharat Jodo Yatra in Haryana) करेगी. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर हरियाणा के कांग्रेस नेताओं में काफी जोश देखा जा रहा है. शुक्रवार को पानीपत में होने वाली रैली को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अन्य नेता सोनीपत के दौरे पर हैं. गुरुवार को सोनीपत के गन्नौर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जनसंपर्क अभियान किया.
सोनीपत के गन्नौर पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda on Bharat Jodo Yatra) ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि गुरुवार की शाम को यह यात्रा उत्तर प्रदेश से हरियाणा में प्रवेश करेगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को हरियाणा में हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है. हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा रिकॉर्ड तोड़ रही है. बता दें कि हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा का यह दूसरा चरण (Second phase of Bharat Jodo Yatra in Haryana) है.
हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण को लेकर बैठक.
यह भी पढ़ें-पानीपत में टूटी और गड्ढों भरी सड़क पर करीब 13 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे राहुल गांधी, जानें पूरा रूट
वहीं, उन्होंने एसवाईएल के मुद्दे पर हुई दोनों मुख्यमंत्रियों की मुलाकात पर कहा कि इस मुलाकात के कोई भी मायने नहीं हैं. केंद्र सरकार को हरियाणा को पानी दिलवाना चाहिए, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट इस पूरे मामले में अपना फैसला दे चुका है. बता दें कि बुधवार को राजधानी दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के बीच बैठक हुई थी. इस बैठक में कोई सहमति नहीं बन पाई थी.
महिला जूनियर कोच की ओर से खेल मंत्री संदीप सिंह पर लगाए गए आरोपों पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, इस पूरे मामले में नैतिकता के आधार पर खेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि जब तक वह इस्तीफा नहीं देंगे तब तक जनता नहीं मानेगी कि इसमें निष्पक्षता के साथ जांच हो रही है. मेरी सलाह है कि इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.