हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खरखौदा शराब घोटाला: आरोपी भूपेंद्र ठेकेदार की रिमांड 4 दिन बढ़ी, पंजाब से लाता था शराब - kharkhauda alcohol scam

सोनीपत शराब घोटाले में कोर्ट ने भूपेन्द्र सिसाना की रिमांड चार दिन के लिए और बढ़ा दी है. भूपेंन्द्र सिसाना रिमांड में कई बड़े खुलासे कर रहा है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

खरखौदा शराब घोटाले में माफिया भूपेंद्र ठेकेदार की रिमांड 4 दिन बढ़ी
खरखौदा शराब घोटाले में माफिया भूपेंद्र ठेकेदार की रिमांड 4 दिन बढ़ी

By

Published : May 15, 2020, 6:14 PM IST

Updated : May 20, 2020, 3:08 PM IST

सोनीपत: खरखौदा में लॉकडाउन के दौरान हुए शराब कांड में लगातार नई-नई चीजें सामने आ रही हैं. रिमांड अवधि के दौरान शराब माफिया भूपेन्द्र ठेकेदार लगातार नए खुलासे कर रहा है.

वहीं, केस नं-204 को लेकर भूपेन्द्र सिसाना को कोर्ट में पेश कर दोबारा 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान भूपेन्द्र सिसाना ने बताया है कि लॉकडाउन के दौरान खरखौदा थाना में एएसआई जयपाल से मिलीभगत कर उसने शराब बेचने का गंदा खेल खेला है.

खरखौदा शराब घोटाले में माफिया भूपेंद्र ठेकेदार की रिमांड 4 दिन बढ़ी

आपको बता दें कि खरखौदा पुलिस द्वारा भूपेन्द्र ठेकेदार को पिछले सप्ताह काबू किया जा चुका है. वहीं शराब माफिया से करीब 97 लाख 60 हजार रुपये, 2 अवैध हथियार के साथ सोना और मोबाइल फोन बरामद हो चुके हैं.

जांच अधिकारी डिप्टी एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि शराब माफिया भूपेन्द्र राजपुरा पंजाब से शराब लेकर उसपर लैबल बदलकर हरियाणा व अन्य प्रदेशों में अपने नेटवर्क द्वारा सप्लाई करता था, जिसने रिमांड अवधि के दौरान कई बड़े खुलासे किए हैं, जिनमें एएसआई जयपाल के साथ मिलीभगत बताई गई है.

क्या है शराब घोटाला?

सोनीपत के खरखौदा में एक गोदाम से लॉकडाउन के दौरान लाखों रुपये की शराब गायब हुई थी. इस गोदाम में करीब 14 मामलों में पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब रखी गई थी. लेकिन मुकदमों के तहत सील करके रखी गई शराब में से 5500 पेटियां लॉकडाउन के दौरान ही गायब हो गईं. इस गोदाम में पुलिस ने सीज की हुई शराब भी रखी थी.

Last Updated : May 20, 2020, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details