सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर स्थित भिगान टोल प्लाजा एक बार फिर सुर्खियों में है. यहां के कर्मचारियों की बदसलूकी अक्सर सामने आती हैं. अबकी बार टोल प्लाजा के कर्मचारियों को कुछ युवकों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में कुछ युवक टोल कर्मचारियों को बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कुछ युवक टोल कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में प्रॉपर्टी डीलर से 1 करोड़ 35 लाख लूटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, कैश बरामद
बताया जा रहा है कि स्थानीय युवक लगातार बिना टोल दिए यहां से गुजर रहे थे, लेकिन टोल कर्मचारियों ने जब उनसे टोल वसूलना चाहा, तो पहले तो युवकों ने टोल कर्मचारियों के साथ बदतमीजी की. इसके बाद टोल कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस पूरी वारदात की जानकारी देते हुए टोल प्लाजा मैनेजर दीदार सिंह ने बताया कि गांव पीपली खेड़ा और सनपेड़ाके रहने वाले दो युवकों ने आपने साथियों सहित टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की है.