सोनीपत: हरियाणा सरकार ने शुगर मिल शुरू होने से पहले ही किसानों के लिए गन्ने के भाव में 10 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा किया है, लेकिन भारतीय किसान यूनियन के नेता इसे ऊंट के मुंह में जीरा देने वाली बात कह रहे हैं. किसान नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि गन्ने का भाव ₹400 प्रति क्विंटल किया जाए.
भाकियू नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो आने वाले समय में बड़ा आंदोलन किया जाएगा. सरकार ने जो दस रुपए प्रति क्विंटल का इजाफा किया है. वो काफी नहीं है.
भारतीय किसान यूनियन के की गन्ने का काम 400 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने की मांग भाकियू नेताओं ने कहा कि 6 साल में सरकार ने अभी तक 30 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गन्ने का भाव बढ़ाया है. लेकिन पिछले 6 साल में मजदूरों की लेबर से लेकर खाद बीज दवाइयों के भाव में ज्यादा बढ़ोतरी हुई है.
ये भी पढ़ें- गोहाना के शुगर मिल में सहकारिता मंत्री ने पेराई सत्र का किया शुभारंभ
किसानों ने कहा कि इससे किसानों की लागत भी पूरी नहीं हो रही. इसके चलते किसानों को गन्ने का भाव 400 रुपए प्रति क्विंटल किया जाना चाहिए. भाकियू नेताओं को मुताबिक अगर सरकार ने वक्त रहने उनकी मांगे नहीं मानी तो आने वाले समय में वो आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे.