सोनीपत:कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. किसानों से इसी कड़ी में 6 फरवरी को देशव्यापी चक्का जाम की चेतावनी दी है. ऐसे में ईटीवी भारत ने भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल सहित कई किसानों से बातचीत की और जाना की चक्का जाम को लेकर उनकी क्या तैयारियां हैं.
सत्यवान नरवाल ने कहा कि लगातार किसान कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली के बॉर्डरों पर बैठा है, लेकिन सरकार जिद पर अड़ी है. अब किसानों ने 6 फरवरी को देश की सभी सड़कों को जाम करने का फैसला लिया है. जिसमें पुरुषों के अलावा महिलाएं और बच्चे भी हिस्सा लेंगे.