हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

BKU का ऐलान, 6 फरवरी को हरियाणा में रहेगा 3 घंटे का चक्का जाम - देशव्यापी किसान चक्का जाम तैयारी

किसानों ने 6 फरवरी को देशव्यापी चक्का जाम का ऐलान किया है, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं. भाकियू ने ऐलान किया है कि हरियाणा में 6 फरवरी को 3 घंटे का चक्का जाम किया जाएगा.

bhartiya kisan union preparation chakka jam
'6 फरवरी को हरियाणा में रहेगा 3 घंटे का चक्का जाम'

By

Published : Feb 5, 2021, 12:14 PM IST

सोनीपत:कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. किसानों से इसी कड़ी में 6 फरवरी को देशव्यापी चक्का जाम की चेतावनी दी है. ऐसे में ईटीवी भारत ने भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल सहित कई किसानों से बातचीत की और जाना की चक्का जाम को लेकर उनकी क्या तैयारियां हैं.

सत्यवान नरवाल ने कहा कि लगातार किसान कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली के बॉर्डरों पर बैठा है, लेकिन सरकार जिद पर अड़ी है. अब किसानों ने 6 फरवरी को देश की सभी सड़कों को जाम करने का फैसला लिया है. जिसमें पुरुषों के अलावा महिलाएं और बच्चे भी हिस्सा लेंगे.

'6 फरवरी को हरियाणा में रहेगा 3 घंटे का चक्का जाम'

ये भी पढ़िए:दादरी जाएंगे राकेश टिकैत, 7 फरवरी को होगी किसान महापंचायत

'मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन'

उन्होंने कहा कि सरकार हमें दूसरे देश से आए आतंकवादियों की तरह देख रही है, इसीलिए दिल्ली में किले बंदी कराई गई हैजिसकी हम घोर निंदा करते हैं. हम बस सरकार से ये कहना चाहते हैं कि जबतक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती हमारा ये आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details