हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: भारतीय किसान यूनियन ने कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किया प्रदर्शन

कृषि अध्यादेशों के खिलाफ लगातार किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. गोहाना में किसानों ने कृषि अध्यादेश की प्रतियां जलाई और रोष प्रकट किया.

Bharatiya Kisan Union protests against agricultural ordinance in sonipat
Bharatiya Kisan Union protests against agricultural ordinance in sonipat

By

Published : Sep 5, 2020, 7:35 PM IST

सोनीपत:केंद्र सरकार के कृषि अध्यादेशों के खिलाफ लगातार किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में गोहाना के किसानों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए कृषि अध्यादेश की प्रतियां जलाई.

किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की अगर सरकार ने जल्द ही इन तीनों अध्यादेशों को वापस नहीं लिया तो आने वाली 10 सितंबर को किसान महा रैली कर सरकार के खिलाफ आंदोन का ऐलान करेंगे. जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

सोनीपत: भारतीय किसान यूनियन ने कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किया प्रदर्शन

विरोध कर रहे किसानों ने कहा केंद्र और प्रदेश की सरकार किसानों के खिलाफ तीन अध्यादेश लेकर आ रही है. जिससे किसानों के साथ-साथ आढ़तियों को भी नुकसान होगा. किसानों की मेहनत और कृषि क्षेत्र के आधार पर ही देश की अर्थव्यवस्था का पहिया घूम रहा है.

ये भी पढ़ें-ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में 13 पायदन नीचे खिसका हरियाणा

किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर खरीद बंद कर के किसानों का शोषण करने में लगी हुई है. अगर सरकार ने एमएसपी पर खरीद को बंद कर दिया तो खेती-किसानी के साथ-साथ देश की खाद्यान सुरक्षा भी बड़े संकट में फंस जाएगी.

इन अध्यादेशों के जरिए आने वाले समय में केंद्र सरकार किसानों को मिलने वाले एमएसपी को खत्म करने जा रही है. केंद्र सरकार का दावा है कि इन अध्यादेशों के किसानों को फायदा होगा, लेकिन असल में किसानों को नहीं बल्कि बड़ी-बड़ी कंपनियों को फायदा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details