गोहाना:प्रदेश में महिलाओं के प्रति मानसिकता बदलने का नाम नहीं ले रही है. पढ़े-लिखे और अच्छे पद पर मौजूद लोग भी छोटी मानसिकता से पीड़ित हैं. ताजा मामला गोहाना शहर का है. जहां एक सरकारी स्कूल के अध्यापक पर घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है.
बरोदा का रहने वाला है अध्यापक
इस मामले में सिटी थाना प्रभारी सवित कुमार ने बताया कि महिला की तरफ से शिकायत दी गई है. पीड़िता ने पुलिस को शिकायत की है कि बरोदा का रहने वाला एक अध्यापक उनके घर पर आ धमका पहुंचा. घर पहुंचने के बाद अध्यापक महिला के साथ अश्लील हरकत करने लगा, जब उसने शोर मचाया तो वह भाग गया.