सोनीपत:बरोदा विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. उपचुनाव में वोटिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. बड़ी संख्या में युवा, बुजुर्ग और महिलाएं वोट डालने के लिए जा रहे हैं. दोपहर करीब 2 बजे तक 35 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
लोग इस बार चुनाव में कृषि, सड़क, शिक्षा आदि के मुद्दों पर वोट डाल रहे हैं. ये क्षेत्र कृषि को लेकर काफी अहम है, क्योंकि बरोदा का अधिकतर भाग कृषि आधारित है. इसलिए लोगों की पहली पसंद कृषि है.
बता दें कि, बरोदा उपचुनाव में बड़े-बड़े दिग्गज नेता मैदान में हैं. कांग्रेस की ओर से इंदुराज नरवाल, इनेलो की ओर से जोगेंद्र मलिक तो वहीं बीजेपी-जेजेपी गठबंधन उम्मीदवार के तौर पर मैदान में योगेश्वर दत्त हैं. जनता किसको जीत का ताज पहनाएगी इसका पता 10 नवंबर को चलेगा.
ये भी पढ़ें:-खास बातचीत: कांग्रेस प्रत्याशी इंदु राज नरवाल ने किया जीत का दावा
वहीं बरोदा विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं. सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही लोगों को वोट डालने दिया जा रहा है. बता दें कि, बरोदा विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए कुल 1.80 लाख मतदाता सात निर्दलीय सहित 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.