हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विपक्ष को बनवारी लाल का जवाब, बोले- पांच साल तक सफलतापूर्वक चलेगी गठबंधन की सरकार - सोनीपत

कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल सोनीपत शुगर मिल का विधिवत शुभारंभ करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को पांच साल तक चलने का दावा किया.

बनवारी लाल, सहकारिता मंत्री

By

Published : Nov 22, 2019, 2:12 AM IST

सोनीपत:हवन यज्ञ करके सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने सोनीपत शुगर मिल के पिराई सत्र की शुरुआत की. इस मौके पर सहकारिता मंत्री ने पिराई सत्र शुरू होने की शुभकामनाएं किसानों को दी. बनवारी लाल ने बीजेपी और जजपा के गठबंधन पर विपक्ष के कटाक्ष का जवाब देते हुए कहा कि ये गठबंधन पूरे पांच साल चलेगा.

विपक्ष को बनवारी लाल का जवाब.


गठबंधन में मिनिमम प्रोग्राम के तहत होंगे काम
कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल ने जजपा और बीजेपी गठबंधन पर विपक्ष के द्वारा दिए गए बयानों पर कहा कि जजपा और बीजेपी का गठबंधन पूरे 5 साल चलेगा और हम जनता की भलाई के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि गठबंधन में मिनिमम प्रोग्राम के तहत कार्य होंगे, सभी मांगे मानना संभव नहीं हैं, हैफेड गोदाम में गेंहू की बोरियों पर छिड़काव पर उन्होंने कहा कि दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details